Sunday, July 15, 2018

मैसूर किशोर मंडल चुनाव

मैसूर, 15 जुलाई 2018, अखिल भारतिय तेरापन्थ युवक परिषद द्वारा निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल के चुनाव/मनाव तेरापंथ भवन में आयोजित हुए।
सर्व प्रथम सभी किशोर मंडल के सदस्यों द्वारा नवकार महामंत्र जाप के साथ मंगलाचरण किया गया।
तेरापन्थ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री मुकेश गुगलिया ने सभी साथियो का स्वागत किया। तत्पश्चात किशोर मण्डल संयोजक तुषार गुगलिया ने बर्ष 2017-2018 के दौरान कृत कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
चुनाव मानव के कार्य मे सर्व सम्मति से अखिल कटारिया को किशोर मंडल के संयोजक के रूप में चुना गया और सह संयोजक के लिए भुवन गन्ना ओर मुदित बुरड़ को चुना गया।
नव निर्वाचित संयोजक अखिल कटारिया ने सभी प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि किशोर मंडल तेरापंथ समाज का महत्वपूर्ण अंग है और किशोर मण्डल से युवक परिषद के निर्माण में प्रमुख सहयोग रहता है।
किशोर मंडल प्रभारी विकास देरासरिया ने अपने व्यक्तव्य में कहा की किशोर मंडल पढाई व खेलकूद प्रतियोगिता के साथ साथ आध्यत्मिकता की और भी आगे बढ़े।
इस अवसर पर मंच संचालन करते हुए युवा वाहिनी के राष्ट्रीय प्रभारी सुरेश देरासरिया ने कहा कि आज का किशोर आने वाले भविष्य का निर्माण करने वाला प्रमुख व्यक्ति है।
निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश दक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि किशोर की उम्र एक ऐसी उम्र होती है जिसमे जोश तो बहुत होता है मगर समय के साथ होश की जरूरत होती है। इस अवसर पर महावीर देरासरिया, युवक परिषद के उपाध्यक्ष जगदीश दक, ललित मेहता, मंत्री प्रमोद मेहता, संगठन मंत्री सेजल कोठारी, किशोर मंडल प्रभारी विकास देरासरिया सह प्रभारी दिनेश पोरवाड़, महावीर, सुनील, अनूप, पंकज, चिराग, प्रज्ज्वल, अनमोल, अक्षय, अभिषेक, वंश, विनीत, साहिल, निश्चय, यश सहित अनेक किशोर मंडल व युवक परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।
संयोजक चुनाव के बाद सभी ने साध्वी श्री लब्धिश्रीजी आदि ठाणा-3 के दर्शन कर मंगलपाठ श्रवण किया।
साध्वीश्री जी ने नव निर्वाचित सयोजक के लिये आध्यत्मिक मंगलकामनाये प्रदान की ऒर पूर्व सफल कार्यकल के लिए साधुवाद दिया। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री प्रमोद मेहता ने दिया।

Wednesday, January 18, 2017

सेल्फ डिफेंस कार्यशाला : मैसूर



          तेरापंथ महिला मंडल मैसूर के तत्वाधान में आज तेरापंथ कन्या मंडल और महिला मंडल के लिए सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया । 15 साल से ओकिनावा करांटे इंस्टिट्यूट के ट्रेनर श्री दीपक (नेशनल रेफरी) और श्री स्वामी ने कन्याओं और महिलाओं को अपनी रक्षा करने के अनेक तरीके सिखाये । श्री दीपक ने अपने वक्तव्य में कहा की ऐसी कक्षाओं का आयोजन करते रहना चाहिए । हर लड़की को विपरीत परिस्थिति में अपनी रक्षा कैसे करें उसके तरीके आने चाहिए । तभी लड़कियां साहस के साथ घर से बाहर निकल पाएंगी और सुरक्षित रहेगी । कार्यक्रम का मंगलाचरण श्रीमती लक्ष्मी भटेवरा ने किया । परिचय स्वाति पितलिया ने व संचालन नेहा कोठारी ने किया । प्रेक्षाध्यान और योग का महत्त्व भी बताया गया । इसकी जानकारी योग प्रशिक्षक राकेश जी पोरवाड़ ने दी । लगभग 22 कन्याओं ने व 20 महिलाओं ने इसमें भाग लिया ।

Wednesday, December 14, 2016

Jain Terapanth News Bulletin 40/16

अभातेयुप जैन तेरापंथ न्यूज़


◆ अंक 40/2016  ◆  बुधवार , 14 दिसम्बर 2016  ◆ पौष कृ.1 संवत 2073 ◆  पृष्ठ  12

✅ पूज्यप्रवर का प्रवचन - मधुर व्यवहार, आपसी सौहार्द का आधार (दूधनोई,असम,13.12.16)
✅ स्थानीय समाचार
✅ आज के विहार/प्रवास
✅ पचक्खाण समय सारिणी
✅ आगामी कार्यक्रम सुचना - 'परिवर्तन'


Tuesday, December 13, 2016

परिवर्तन : कैश लेस इण्डिया, स्ट्रेस लेस इण्डिया

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् एवं तेरापंथ किशोर मंडल, मैसूर द्वारा आयोजित 

"परिवर्तन"
कैश लेस इंडिया, स्ट्रेस लेस इण्डिया



Sunday, December 11, 2016

निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

          

तेरापंथ युवक परिषद् मैसूर द्वारा तेरापंथ भवन मैसूर में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर के अंतर्गत मधुमेह, रक्तचाप, दांत के तथा ह्रदय के परिक्षण किये गए । कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ । शुभारम्भ में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री उत्तमचंद जी भटेवरा, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती प्रेमाबाई गुगलिया, प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षक श्री हेमराज जी सेठिया, युवावाहिनी के राष्ट्रीय सह-संयोजक श्री सुरेश देरासरिया व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे । तेयुप अध्यक्ष श्री नेमीचंद जी बडोला ने पधारे सभी सदस्यों का स्वागत किया व मेडिकल टीम का समाज व तेयुप द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्री अशोक बुरड ने किया तथा धन्यवाद् प्रस्ताव भी दिया । धन्यवाद् प्रस्ताव के बाद प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया । ज्ञानशाला के कुल 75 बच्चों का दन्त परिक्षण करवाया गया व 105 लोगो ने रक्तचाप व मधुमेह के साथ ह्रदय परिक्षण करवाया । श्री हेमराज जी सेठिया ने ICG के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी । कार्यक्रम के संयोजक श्री राकेश पोरवाड़ व श्री विकास एम. देरासरिया की मेहनत व लगन से यह कार्यक्रम सफल रहा । शिविर का समय 9:30 से 2:30 बजे तक रखा गया था परन्तु सदस्यों की संख्या बढ़ने से शिविर 6:00 बजे तक चलाया गया । 3 डॉक्टरों सहित 12 सदस्यों की टीम ने अपनी सेवाएँ प्रदान की । सभी कार्यकारिणी सदस्यों का भी अच्छा योगदान रहा ।



Sunday, December 4, 2016

जैन संस्कार विधि से नवीन प्रतिष्ठान का शुभारम्भ


04 दिसम्बर 2016, मैसूर, तेरापंथ युवक परिषद्, मैसूर द्वारा  श्री महावीर पितलिया एवं श्री मुकेश पितलिया के नवीन प्रतिष्ठान महावीर मेडिकल का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि द्वारा करवाया गया । श्रीमती सुधा नौलखा ने सभी का स्वागत करते हुए सभी को जैन संस्कार विधि के बारे में अवगत कराया एवं संस्कारक के रूप में अपनी सेवाए प्रदान करते हुए सम्पूर्ण मंत्रोच्चार एवं विधान के साथ पूजा संपन्न करवाई तेयुप सहमंत्री एवं JTN प्रतिनिधि लक्की श्रीश्रीमाल ने सहयोगी की भूमिका निभाई एवं तेयुप की तरफ से मंगल भावना पत्रक भेट कर शुभकामनाए प्रेषित की इस अवसर पर सभी संघीय संस्थाओ के पदाधिकारी एवं अनेक गणमान्य श्रावक श्राविकाएं उपस्तिथ रहे